बॉलीवुड(BOLLYWOOD) के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय कुमार की मां का बुधवार की सुबह निधन हो गया. उनकी मां आईसीयू में भर्ती थी जहां उनका इलाज चल रहा था. अक्षय कुमार ने खुद एक पोस्ट करते हुए अपनी मां के निधन की खबर दी. मां के हॉस्पिटल में भर्ती होने की खबर मिलते ही इसी हफ्ते अक्षय यूके से अपनी फिल्म की शूटिंग से लौटे थे. निधन की खबर मिलते ही फैंस ट्वीट कर एक दूसरे के साथ दुख साझा कर रहे हैं.
अंतिम यात्रा में शामिल हुए कई बॉलीवुड सितारे
अक्षय कुमार की मां के निधन की खबर मिलते ही बॉलीवुड सितारों के ट्वीट और संदेश आना शुरू हो गए. रोहित शेट्टी, रितेश देशमुख, साजिद खान आदि अक्षय के घर पहुंचे हैं, जहां वे उनकी मां के अंतिम यात्रा में शामिल होंगे. अजय देवगन ने भी ट्वीट कर उनकी मां को याद किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
Recent Comments