रांची(RANCHI): 2015 में आई अजय देवगन और तब्बू की सुपर हिट फिल्म दृश्यम के सीक्वल को जल्द दर्शक परदे पर देख सकेंगे. खबर है कि इसकी शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है. बता दें कि दृश्यम में अजय देवगन, तब्बू, श्रिया शरण और ईशिता दत्ता मुख्य किरदार में नजर आए थे. दृश्यम की कहानी एक चौथी फेल आदमी विजय सलगांवकर की कहानी है जिसमें वह कैसे डीआईजी के बेटे की मर्डर को छिपा कर पूरे पुलिस प्रशासन को चकमा देता हैं, यह दिखाया जाता है. जहां दृश्यम फिल्म खत्म होती है, दृश्यम 2 की कहानी ठीक उसके आगे से शुरू होगी. दृश्यम में अजय देवगन और तब्बू के काम को बेहद पसंद किया गया था और उसके लिए उन्हें कई सारे अवॉर्ड भी मिले थे.
मलयालम फिल्म दृश्यम का रीमेक है अजय देवगन की फिल्म
दृश्यम 2013 में रिलीज मलयालम फिल्म का रीमेक है जिसमें मलयालम फिल्म के सुपरस्टार मोहनलाल ने काम किया था. इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था. इसी साल की शुरुआत में इस फिल्म का सीक्वल दृश्यम 2: द रीज़म्शन अमजोन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था, जिसे इसके पहले भाग के जैसे ही दर्शकों से बेहद शानदार प्यार मिला. इस सीक्वल के आने के बाद से ही अंदाजा लगाया जा रहा था की इसका हिन्दी रीमेक जल्द बन सकता है लेकिन इसके हिन्दी निर्देशक निशिकांत कामत के निधन हो जाने के कारण इसमे देरी की गई. जिसके बाद अब इसे अभिषेक पाठक डायरेक्ट करेंगे.
Recent Comments