रांची (RANCHI) : शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में कस्टडी बढ़ाए जाने से लगता है बॉलीवुड की अभिनेत्री रवीना टंडन नाराज हैं. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि, गंदी राजिनीति के तहत एक नौजवान की ज़िंदगी और उसके भविष्य के साथ खेला जा रहा है. यह बेहद दुखदायी है.

बता दें कि पिछले दिनों कोर्ट ने आर्यन खान की कस्टडी14 दिनों के लिए बढ़ाते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जिस पर अभी फिर से सुनवाई होनी है. बॉलीवुड के कई दिग्गज शाहरुख खान के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. इनमें सलमान खान हृतिक रौशन, सुनील शेट्टी आदि का नाम शामिल है.