रांची(RANCHI) : शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में गिरफ्तार किए जाने के बाद मशहूर ऑनलाइन टीचिंग प्लेटफॉर्म BYJUS ने शाहरुख खान से जुड़ा सारा एडवर्टीजमेन्ट हटाना शुरू कर दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि सोशल मीडिया पर भारी ट्रोल के कारण BYJUS ने यह कदम उठाया है. बता दें कि शाहरुख 2017 से BYJUS के ब्रांड एम्बेसडर हैं. शाहरुख को एम्बेसडर से हटाए जाने से लगभग तीन से चार करोड़ सालाना का नुकसान उठाना पड़ सकता है. शाहरुख BYJUS के अलावा और भी बहुत सारे बड़े ब्रांड के एम्बेसडर हैं. अब देखना होगा कि बाकी ब्रांड क्या फैसला लेते हैं.
Byjus ने खत्म किया शाहरुख खान से रिश्ता, सारे ad किए बंद

Recent Comments