रांची(RANCHI): विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की रिलेशनशिप इन दिनों बॉलीवुड में सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रहा है. दोनों ही आए दिन एक दूसरे के साथ दिख ही जाते हैं. बीते दिनों तो ऐसी अफवाह भी उडी थी कि दोनों ने एक-दूसरे से सगाई कर ली है. हालांकि, बाद में यह अफवाह साबित हुआ था. अब विक्की कौशल इसके बारे में बोलते नजर आए हैं. दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान विक्की से जब उनके सगाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, “जल्द ही सगाई करूंगा, जब सही समय आएगा तब सगाई कर लूँगा”.

बता दें कि विक्की कौशल अभी अपनी फिल्म सरदार उधम के प्रोमोशन में व्यस्त है. बीते दिन फिल्म के स्क्रीनिंग में भी वो और कैटरीना कैफ के साथ नजर आए थे. काफी लंबे समय से दोनों के बीच संबंधों की खबरें आ रही है लेकिन इस बारे में दोनों ही स्टार कुछ भी बोलने से अबतक बचते रहे हैं.