रांची(RANCHI) : 1987 में आई मशहूर टीवी धारावाहिक रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल जल्द ही दोबारा भगवान राम का रोल करते दिखने वाले हैं. वह अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ओह माई गॉड 2 में फिर से इसी किरदार को निभाने वाले हैं. बता दें कि 1987 में आई रामानन्द सागर की रामायण को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. अरुण गोविल द्वारा निभाए गए भगवान राम के किरदार को इतना पसंद किया गया था कि लोग उन्हें सच का भगवान मानते थे.

‘ओह माई गॉड’ का सीक्वल है ‘ओह माई गॉड 2’

साल 2012 मैं आयी अक्षय कुमार की फिल्म ओह माई गॉड को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान कृष्ण के रोल में नजर आए थे वहीं परेश रावल एक नास्तिक व्यक्ति के किरदार में नजर आए थे. अब इसी के सीक्वल के रूप में अक्षय कुमार फिर से ओह माई गॉड 2 लेकर आ रहे हैं. इसमें इस बार अरुण गोविल भगवान राम का किरदार करते नजर आएंगे.