टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की फिल्म ‘तड़प’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में अहान शेट्टी के साथ तारा सुतारिया लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इस ट्रेलर में अहान और तारा की केमिस्ट्री को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. इस ट्रेलर की बात करें तो इसमें भरपूर एक्शन और रोमांस देखने मिल रहा है. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही दोनों कलाकारों को खूब बधाइयां मिल रही हैं. महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस फिल्म के ट्रेलर को शेयर किया है और अहान को ढेर सारी शुभकानायें दीं हैं. तड़प को जाने-माने डायरेक्टर मिलन लुथरिया डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं इसको प्रोड्यूस साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं.