टीएनपी डेस्क(TNP DESK): शादियों का सीजन शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक प्री वेडिंग सूट शादी और सगाई के वीडिय लोग शेयर कर रहे है जो काफी मजेदार है. इस बीच दिल्ली के कपल्स का एक प्री वेडिंग सूट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तहलका मचा रहा है. जिसमें एक कपल ने दिल्ली की जानलेवा हवा और दम घुटने वाली स्मॉग के बीच अनोखा फोटो शूट करवाया है. जिसको देखकर एक तरफ जहां लोग लोटपोट हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इसे दिल्ली के भ्रष्ट प्रशासन पर करारा तमाचा भी बता रहे है.
काफ़ी अनोखा है प्री वेडिंग
शादी सभी के जीवन का एक ऐसा पडाव होता है जिसके बाद लोगों की जिंदगी बदल जाती है उसकी तैयारी के लिए लोग ना जाने कितने सालों से पैसे जमा करके रखते है और सोचते है कि अपनी शादी के हर एक रस्म को कैसे खास बनाया जाए. इन दिनों प्री वेडिंग सूट का चलन काफी ज्यादा है जिसमे शादी से पहले कपल्स प्री वेडिंग सूट करवाते है. जिसमें एक से बढ़कर एक थीम रखा जाता है लेकिन एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसका थीम काफी ज्यादा अनोखा है, जिसमें एक कपल ने दिल्ली की प्रदूषण को ध्यान में रखकर प्री वेडिंग सूट कराया है जिस पर लोग काफी ज्यादा कमेंट भी कर रहे है.
सोशल मीडिया पर मचा रहा है तहलका
वायरल हो रहा प्री वेडिंग का ये वीडियो काफी ज्यादा रोमांटिक है जिसमे दिख रहा है कि दुल्हन लाल के रंग की जोडे में काफी खुबसूरत दिख रही है वही दूल्हा भी शेरवानी पहने हुए है और पगड़ी लगाए हुए है लेकिन वीडियो में ट्विस्ट तब आता है जब दुल्हन अपना घूंघट हटाती है दुल्हन का घूंघट हटाते ही लोग चौक जाते हैं क्योंकि दुल्हन मास्क पहनकर आती है.जैसे ही दुल्हन अपना घूंघट हटाती है, दर्शकों को जोरदार झटका लगता है. उसके चेहरे पर ऑक्सीजन मास्क लगा हुआ है. दूल्हा भी मास्क पहने हुए दिखाई देता है. एक सीन में दुल्हन जमीन पर बिखरी दवाओं पर हाथ फेरती है, और दूल्हा उन्हीं दवाओं को उसके ऊपर उड़ाता है.
दिल्ली के प्रदूषण पर किया गया है व्यंग
वीडियो में दिल्ली का स्मोक .दिखाया गया है.एक और सीन में दुल्हन घूंघट हटाने पर स्टीम लेती हुई नजर आती है, और फिर कपल ऑक्सीमीटर से एक-दूसरे का ऑक्सीजन और पल्स लेवल जांचता है.सबसे चौंकाने वाला क्लाइमेक्स तब आता है, जब यह फोटोशूट हॉस्पिटल के ICU में खत्म होता है.कंटेंट क्रिएटर ऋषभ शुक्ला ने इस ‘धुआंधार फोटोशूट’ को अपने इंस्टाग्राम @rishabhhshukla पर शेयर किया है.
वीडियो पर लोग कर रहे है भर भर कर कमेंट
वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी ज्यादा लाइक शेयर कमेंट कर रहे है.एक यूजर ने कमेंट किया, पॉल्यूशन में पनपती एक प्रेमकथा. दूसरे ने लिखा, फेफड़े को छूने वाला वीडियो. एक अन्य यूजर ने कहा, यह वीडियो भ्रष्ट प्रशासन के ऊपर एक तमाचा है. एक और यूजर ने मजाकिया लहजे में कमेंट किया, ये देखकर मेरे फेफड़े बाहर आ गए.

Recent Comments