टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र को जान से मारने की धमकी मिली है. किसी ने उनके घर के पास बम रखने की खबर पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई.
जानकारी के मुताबिक, नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम को मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसमें दावा किया गया कि मुंबई में अमिताभ बच्चन के बंगले और धर्मेंद्र के आवास के पास बम रखा गया है. कॉल आते ही नागपुर पुलिस ने मुंबई पुलिस को अलर्ट कर दिया. जिसके बाद तुरंत एक बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और उन्होंने अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घरों की तलाशी ली. बम निरोधक दस्ते को घरों की तलाशी लेने के बाद कुछ नहीं मिला. बम की खबर महज एक अफवाह निकली.
बता दें कि मुंबई में अमिताभ बच्चन का निवास कई प्रशंसकों के लिए एक पर्यटक आकर्षण की तरह है. सुपरस्टार हर रविवार को अपने आवास के बाहर अपने प्रशंसकों का अभिवादन करते हैं. वहीं धर्मेंद्र जुहू स्थित एक बंगले में रहते हैं.
दोनों ही सुपरस्टार काम में हैं व्यस्त
अमिताभ बच्चन अभी अपनी वाली फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके अलावा प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी भी साथ नज़र आएंगे. ‘प्रोजेक्ट के’ 12 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा वह टाइगर श्रॉफ और कृति सनोन के साथ ‘गणपत’ में भी एक्टिंग करते नजर आएंगे. गणपत 20 अक्टूबर, 2023 को रिलीज होगी. फिल्म कथित तौर पर महामारी के बाद और डायस्टोपियन युग में सेट की जाएगी, जो पहले कभी नहीं देखी गई दुनिया होगी.
वहीं धर्मेंद्र रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, शबाना आजमी और जया बच्चन के साथ नजर आएंगे. फिल्म करण जौहर द्वारा निर्देशित है और 28 जुलाई, 2023 को रिलीज होगी. वह अगस्त्य नंदा के साथ 'इक्कीस' में भी अभिनय करेंगे जो अमिताभ बच्चन के पोते हैं. फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन करेंगे.
Recent Comments