टीएनपी डेस्क(TNP DESK):यामी गौतम बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस है जिन्हें बहुत ही कम फिल्मों में देखा जाता है, यामी गौतम का मानना है कि वह किसी भी प्रोजेक्ट को बहुत ही सोच समझ कर चुनती है, वह केवल गिनवाने के लिए फिल्में नहीं करती, बल्कि वह चाहती हैं कि वह जितने भी फिल्में करें वह एक अमीट छाप छोड़े, और अपनी एक्टिंग के दम पर फिल्म को हिट करा करके दिखाएं. वहीं शुक्रवार को रिलीज हुई यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 बड़े पर्दे पर जमकर धमाल मचा रही है.
ट्रेलर लांच के बाद से ही लोगों का सॉलिड रिएक्शन देखने को मिल रहा था
इस फिल्म के ट्रेलर लांच के बाद से ही लोगों का सॉलिड रिएक्शन देखने को मिल रहा था, वहीं इस फिल्म को देखने के लिए लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, शुक्रवार को जब यह फिल्म रिलीज हुई तो भर भरकर ऑडियंस थिएटर में पहुंची, फिल्म मेकर्स को इस फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा उम्मीद थी, जिस पर इस फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा अच्छा परफॉर्मेंस किया और लोगों को इंटरटेन किया.
तीसरे दिन भी लगातार यह फिल्म लोगों को लुभा रही है
वहीं तीसरे दिन भी लगातार यह फिल्म लोगों को लुभा रही है और यामी गौतम की आर्टिकल 370 दमदार कलेक्शन कर रही है. वहीं इस फिल्म को रिलीज से पहले ही जूरी से रिव्यू भी बहुत अच्छे मिले थे, दमदार एक्टिंग और अच्छे स्टोरी टेलिंग की वजह से इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं, यह फिल्म एक ऐतिहासिक राजनीतिक फैसले को बेहतरीन सिनेमैटिक अंदाज में बड़े पर्दे पर बहुत ही अच्छे तरीके से दिखाया गया है.
आर्टिकल 370 भी शाहिद के फिल्म के बराबरी पर पहुंच गई है
यामी गौतम की आर्टिकल 370 को 2000 में स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया, फिल्म लगातार अपना कमाल दिखा रही है.सिनेमा घरों में इस फिल्म की टक्कर शाहिद कपूर की तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया से हुई, शाहिद कपूर की फिल्म ने पहले वीकेंड में 26.52 करोड रुपए का कलेक्शन किया, तो वहीं कमाई के मामले में आर्टिकल 370 भी शाहिद के फिल्म के बराबरी पर पहुंच गई है.दोनों फिल्मों ने लोगों को काफी एंटरटेंन किया है.आपको बताये कि आर्टिकल 370 को आदित्य जाभंले ने डायरेक्ट किया है, वहीं इस फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य धर है, जिन्होने उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म को डायरेक्ट किया था.वहीं उरी फिल्म की तरह ही आर्टिकल 370 फिल्म भी लोगों को काफी एंटरटेंन कर रही है.
Recent Comments