टीएनपी डेस्क(TNP DESK): विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ रिलीज़ हो चुकी है. शशांक खेतान के निर्देशन में बनी ये एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है, जिसमें मर्डर मिस्ट्री के साथ ही डांस, रोमांस का भी तड़का दर्शकों को मिला है. फिल्म को दर्शक बेहद पसंद भी कर रहे हैं. लेकिन, बहुत सारे तड़कों के साथ ही दर्शकों को फिल्म में एक सरप्राइज़ भी मिला है. फिल्म में रणबीर कपूर भी कैमियो करते नजर आ रहे हैं.
डांस में कैमियो करते नजर आए रणबीर
जी हां, फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में रणबीर कपूर भी हैं. दरअसल, रणबीर फिल्म के गाने ‘बिजली’ में दिखाई देते हैं. वहीं डांस सीक्वेंस में कियारा और विक्की के किरदार बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम कर रहे हैं. एक अन्य सीन में उन्हें रणबीर से बात करते हुए देखा जा सकता है. जैसे ही फैंस को ये सरप्राइज़ मिला, उन्होंने क्लिपस शेयर करना शुरू कर दिया. सभी रणबीर के छोटे लेकिन मनोरंजक कैमियो की प्रशंसा की. एक फैन ने लिखा, कि रणबीर ने अपने कैमियो से पूरी फिल्म पर कब्जा कर लिया. एक अन्य फैन ने लिखा, "#गोविंदानाममेरा में #रणबीर कपूर का कैमियो प्रभावशाली था क्योंकि उन्होंने सीमित समय में अधिकतम प्रभाव डाला"
ब्रह्मास्त्र में आखिरी बार नजर आए थे रणबीर
बता दें कि रणबीर कपूर को आखिरी बार ब्रह्मास्त्र में देखा गया था. उनकी ये फिल्म बड़ी सुपरहिट रही थी. आने वाले दिनों में रणबीर काफी व्यस्त हैं. वह लव रंजन की अगली फिल्म में दिखाई देने वाले हैं, जिसमें श्रद्धा कपूर भी हैं. फिल्म का टाइटल ‘तू झूठा मैं मक्कार’ हाल ही में घोषित किया गया था. इसके साथ ही वह अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अन्य के साथ भी एक फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म का नाम ‘एनिमल’ बताया गया है.
Recent Comments