पटना(PATNA):पहलगाम में हुए आतंक हमले के खिलाफ भारत ने जैस ही ऑपरेशन, सिन्दूर को अंजाम दिया उसके बाद से हिंदुस्तान, पाकिस्तान के बीच तनाव, काफी ज्यादा बढ़ा चुका है. जिसको देखते हुए देश हाई अलर्ट पर है,तो वहीं इसके साथ बिहार में खास तौर पर कई जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है, ताकि सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की कोई लापरवाही ना बरती जा सके, क्योंकि बिहार से नेपाल,बांग्लादेश और पाकिस्तान की सीमा सटी है.

 पटना के महावीर मंदिर में एटीएस ने किया मॉक ड्रिल

इसी को देखते हुए आज पटना के महावीर मंदिर में एटीएस की टीम ने मॉक ड्रिल किया कि अगर कोई हमला होता है तो लोगों को कैसे बचाया जाए और हमलावर या आतंकी को कैसे ढेर किया जाए.एटीएस की टीम जो वहां पहुंची तो लोग सकपका गए लेकिन लोगों को कहा गया कि जो जहां है वहीं बैठिए लोग वहीं बैठे रहे और पूरी तरह से लगभग 15 मिनट तक मॉक ड्रिल किया गया और बताया गया कि किस तरह से बचना है और किस तरीके से हमलावर के खिलाफ एटीएस लोहा ले सकती है.