टीएनपी डेस्क (TNP DESK): बेंगलुरु में एक रैपिडो बाइक चालक पर महिला यात्री ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला ने घटना का वीडियो बनाकर पुलिस में शिकायत दी है. विल्सन गार्डन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. वहीं, रैपिडो कंपनी की ओर से इस मामले पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
महिला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपनी आपबीती बताई. उसने लिखा कि वह चर्च स्ट्रीट से अपने पीजी लौट रही थी और इसी दौरान उसने रैपिडो बुक किया था. रास्ते में राइडर ने अचानक उसके पैर छूने की कोशिश की. महिला ने तुरंत अपना मोबाइल निकालकर पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली. उसने बताया कि जब राइडर ने दोबारा ऐसा किया, तो उसने कहा, “भैया, क्या कर रहे हो? मत करो.” लेकिन राइडर नहीं रुका और बाद में सफाई देने लगा.
महिला ने बताया कि उस वक्त सड़क पर भीड़ कम थी और बारिश के कारण रास्ता फिसलन भरा था, जिससे वह पहले से डरी हुई थी. पीजी पहुंचने के बाद एक राहगीर ने उसकी घबराहट देखकर पूछा तो उसने पूरी बात बताई. जब उस व्यक्ति ने राइडर से सवाल किया, तो उसने माफी मांगी, लेकिन जाते-जाते महिला की ओर अश्लील इशारा किया.
महिला ने कहा कि उसने यह वीडियो और पोस्ट इसलिए साझा किया ताकि अन्य महिलाएं सतर्क रहें और ऐसी घटनाओं को नजरअंदाज न करें. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Recent Comments