टीएनपी डेस्क(TNP DESK): क्रिकेटर केएल राहुल और उनकी प्रेमिका अथिया शेट्टी आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस खबर की पुष्टि अथिया के पिता सुनील शेट्टी ने की. सुनील शेट्टी ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद मीडियाकर्मियों को बताया कि समारोह के बाद सोमवार को यह जोड़ी पापराज़ी के लिए एक साथ पोज देगी.
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी आज 23 जनवरी को होगी. शादी की रस्में सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्महाउस में पहले से ही हो रही हैं क्योंकि रविवार को संगीत की रात मेहमानों को आते देखा गया था.
शाम 4 बजे होगी शादी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी आज शाम 4 बजे होगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि अथिया और केएल राहुल सोमवार को अपनी शादी की शपथ लेंगे और शाम 4 बजे तक अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में आधिकारिक रूप से शादी कर लेंगे. शादी से पहले हल्दी की रस्म होगी. शादी की रस्मों के बाद प्रेमी जोड़ी और उनके परिवार के सदस्य शाम 6.30 बजे तक अपनी आधिकारिक शादी के लिए पपराज़ी के सामने पोज करेंगे. अथिया शादी सिंपल तरीके से चाहती थीं इसलिए गेस्ट लिस्ट में करीब 100 लोग हैं. बाद में रिसेप्शन दिया जाएगा जिसमें क्रिकेट और बॉलीवुड सहित बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.
अजय देवगन ने दी बधाई
वहीं अजय देवगन ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कपल को शादी की बधाई दी. अपने ट्विटर अकाउंट पर दृश्यम स्टार ने लिखा कि मेरे प्यारे दोस्तों SunielVShetty और ManaShetty को उनकी बेटी theathiyashetty की klrahul से शादी के लिए बधाई. मैं युवा जोड़े के सुखद वैवाहिक जीवन की कामना करते हूं और अन्ना इस शुभ अवसर पर यहां आपके लिए एक विशेष शाउट-आउट है.
बता दें कि रविवार को सुनील शेट्टी ने पपराज़ी की बधाई प्राप्त की थी और वादा किया था कि वह सोमवार को आधिकारिक तस्वीरों के लिए अपने बच्चों- अथिया और राहुल को पूरे परिवार के साथ लाएंगे.उन्होंने कहा था कि मैं कल लेके आता हूं बच्चों को. आपने जो प्यार दिखाया उसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.
Recent Comments