टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दिव्या खोसला के फैन के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टी-सीरीज की मालकिन और डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गईं है. इस बात की जानकारी दिव्या ने खुद अपने फैंस के साथ शेयर की है. दिव्या ने अपनी चोट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर बताया की उन्हें सेट पर शूटिंग के दौरान आयरन गिल से टकराने की वजह से चोट लगी है. बताया जा रहा है कि दिव्या लन्दन में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहीं हैं, जहां उनके साथ ऐसी घटना घटी हैं.
शो मस्ट गो ऑन : दिव्या
दिव्या खोसला कुमार चोटिल होने के बाद भी ने अपने काम को रुकने नहीं दिया और उन्होंने पूरे डेडिकेशन के साथ अपने शूट पूरा किया. भले की ऐक्ट्रिस को चोट लागि हो पर उनका हौसला कम नहीं हुआ. ऐसा दिव्या के पोस्ट से साफ जाहीर हो रहा है. दिव्या ने सोशल मीडिया पर लिखा - अपकमिंग प्रोजेक्ट में एक्शन स्कीन के दौरान चोट लग गई. लेकिन, काम नहीं रुकना चाहिए. आप सबकी दुआएं और पॉजिटिव हीलिंग एनर्जी की जरुरत है. दिव्या ने ये नहीं बताया कि वो किस प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं.
Recent Comments