टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो पिछले 15 सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. तब से लेकर अब तक इसका क्रेज लोगों के बीच छाया हुआ है. आज भी ये शो टॉप पर है. आज के समय में इस शो को केवल टीवी पर ही नहीं, बल्कि ओटीटी, यूट्यूब और बाकी के प्लेटफॉर्म्स पर भी आप देख सकते हैं. टीवी पर इस शो की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इस शो की पॉपुलेरिटी को देखते हुए इसका एक कार्टून सीरीज भी लॉन्च किया गया था, जिसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इतना ही नहीं बच्चों के लिए शो पर गेमिंग सीरीज लॉन्च करने की तैयारी है, जिसका नाम था 'रन जेठा रन रखा गया था'. अब इस शो पर मूवी भी बनने जा रही है. जिसे लेकर लोग काफी उत्साहित है, और अपने इस चाहिते शो के फिल्म का इंतेजार बेसब्री से कर रहे हैं.
तारक मेहता पर बनेगी मूवी
इस शो के 15 साल होने के बावजूब लोग आज भी इसे देखना पसंद करते हैं. जो बात शुरू में थी वो अब तक इस शो में बरकरार है. अब इस शो को लेकर आसीत कुमार मोदी ने बताया कि, लोगों का इतना अच्छा रिस्पॉन्स देखकर मेरे मन में शो के कैरेक्टर्स को लेकर कुछ अलग करना चाहता हूं. आज जेठालाल, बबीता, दयाबेन, सोढ़ी और बाकी के सभी किरदार घर-घर में पहचाने जाने लगे हैं. सभी लोग इन किरदारों को अपने परिवार का हिस्सा मानने लगे हैं. 15 सालों से हमें ऑडियन्स का प्यार मिल रहा है. मैंने अब इस सीरियल का यूनिवर्स क्रिएट करने का सोचा है. इस सीरियल पर मूवी भी मैं बनाऊंगा. यह एक एनीमेटेड फिल्म होगी. इसमें भी सबकुछ होगा, जिसे लोग पसंद करेंगे.
Recent Comments