टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. जिसे लेकर आज हर कोई जश्न मना रहा है. भारत ने 95वें ऑस्कर्स में अपना परचम लहराया हैं. भारत ने एक नही बल्कि 2 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. इतना ही नही इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बतौर रिप्रेजेंटर मौजूद थी. इतने बड़े स्तर पर एक साथ दो-दो आचीवमेंट वाकई में गर्व की बात है. ऐसे में हर कोई इस बात की खुशी मना रहा है. बॉलीवुड से जुड़ा हर व्यक्ति सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए नजर आ रहा है. ये पहली बार नही है कि एक्ट्रेस ने भारत को रिप्रेजेंट किया है, इससे पहले भी कान जैसे शोज में एक्ट्रेस नोमीनटेड थी. देश ही नही बल्कि विदेशों में भी उनकी खूबसूरती और ऐक्टिंग की सराहना की जाती है. सभी ने तो दीपिका की तारीफ की हैं पर इस बार एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी उनकी सराहना की है. 

कंगना रनौत ने किया ट्वीट 

कंगना रनौत ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया है. कंगना ने दीपिका का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा कि, "दीपिका पादुकोण कितनी खूबसूरत दिखती हैं, पूरे देश को एक साथ पकड़कर खड़ा होना आसान नहीं है, अपनी इमेज, रेपुटेश को उन नाजुक कंधों पर उठाना और इतनी ग्रेसफुल और कॉन्फिडेंट तरीके से बोलना. दीपिका इस बात की गवाही के रूप में खड़ी हैं कि भारतीय महिलाएं सबसे अच्छी हैं.

नाटू- नाटू को मिला अवॉर्ड 

फिल्म RRR का गाना नाटू- नाटू को ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है. सबसे गर्व की बात तो एक और रही कि दीपिका पादुकोण ने स्टेज पर एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर आरआरआर के गाने 'नाटू नाटू' को प्रेसेंट किया था. जिसमे उन्होंने  'नाटू नाटू' के परफॉर्मेंस के लिए कलाकारों को इनवाइट किया था. 

रिलीज होते की मिली पॉपुलरिटी 

आरआरआर के गाने "नाटू नाटू" ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर जीता. इस गाने को एमएम केरावनी ने कंपोज किया है, चंद्रबोस ने इसके राइटर हैं, और राहुल सिप्लिगुंज-काला भैरव की जोड़ी ने इसे गाया है. करीब एक साल पहले साल 2022 के मार्च में ही गाने को रिलीज किया गया था. रिलीज होने के बाद से ही गाना सारे प्लेटफ़ॉर्म पर काफी पोपुलर हो गया था. यूट्यूब पर इस गाने को काफी व्यूज भी मिले. यह गाना रिलीज होने के बाद से आज तक ट्रेंडिंग पर है.