टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : इंडियन आइडल 13 की विजेता की घोषणा हो चुकी है. इस सीजन की ट्रॉफी 19 साल के ऋषि सिंह ने की जीत ली है. ऋषि सिंह की लोकप्रियता पहले से ही काफी बढ़ गई थी. जबसे विराट कोहली इनके फैन बने लोग इन्हें और भी जानने लगे हैं. ट्रॉफी के साथ ऋषि को प्राइज मनी के तौर पर 25 लाख रुपए और एक कार भी मिली है. विनर की घोषणा के बाद अब लोग ऋषि को काफी बधाइयाँ दे रहें है.
चैनल ने पोस्ट कर दी बधाई
इंडियन आइडल के विनर की घोषणा के बाद चैनल वलों ने अपने इंस्टा पोस्ट पर इस बात की जानकारी दी. चैनल ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- सब पे चला के अपना जादू, रॉकिंग ऋषि ने जीता सिर्फ हमारा दिल ही नहीं बल्कि इंडियन आइडल की ट्रॉफी भी. बधाई हो ऋषि.
ऋषि ने शेयर की ये बात
ट्रॉफी जीतने के बाद ऋषि ने लोगों से अपने मन की बात शेयर की उन्होंने कहा- मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं विनर बन गया हूं. ये बेहतरीन फीलिंग हैं. जैसे ही विनर के तौर पर मेरा नाम लिया गया, मुझे लगा जैसे मेरा सपना सच हो गया हो. इतने पसंद किए जाने वाले शो की लिगेसी अपने नाम से साथ आगे ले जाना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मैं इस चैनल, शो के जज और इंडियन आइडल की पूरी टीम का शुक्रगुजार हूं कि हमें अपना टैलेंट सामने लाने के लिए इंडियन आइडल जैसा प्लेटफार्म दिया. मैं अपने फैंस को भी थैंक्यू कहना चाहूंगा जिन्होंने मुझे इतना सपोर्ट किया. मेरे सपने को सच करने में मेरी मदद करने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.
Recent Comments