टीएनपी डेस्क(TNP DESK): फिल्मों की गलियों में आजकल प्रभास और कृति सेनन के प्यार के किस्से छाए हुए हैं. एक खबर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है कि ‘आदिपुरुष’ फिल्म के दौरान प्रभास ने कृति को प्रपोज किया है.
दरअसल, कृति सेनन और प्रभास तब चर्चा में आए जब वरुण धवन ने एक डांस रिएलिटी शो में दोनों को डेट करने का इशारा किया. कयास लगाए जा रहे थे कि आदिपुरुष की रिलीज के बाद यह जोड़ी सगाई कर लेगी. हालांकि, कृति ने अपने रिश्ते के बारे में अफवाहों को खारिज करने के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी का सहारा लिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वरुण और उनके बीच शो में मज़ाक चल रहा था. उन्होंने प्रभास के साथ अपनी डेटिंग की अफवाहों को बिल्कुल निराधार बताया.
प्रभास और कृति जल्द आएंगे फिल्म आदिपुरुष में नजर
कृति सेनन और प्रभास जल्द ही निर्देशक ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ में नज़र आएंगे. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन फेज में है. हाल ही में ‘झलक दिखला जा’ पर वरुण धवन ने करण जौहर से बात करते हुए इशारा किया था कि कृति सेनन प्रभास को डेट कर रही हैं. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कई पोर्टल उनकी शादी की तारीख पर अटकलें लगाने लगे. हालांकि, अभिनेत्री ने अफवाहों पर पूर्ण विराम लगाने का फैसला किया है.
“न तो प्यार है, न ही पीआर”
कृति सेनन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि “यह न तो प्यार है, न ही पीआर ... हमारा भेड़िया एक रियलिटी शो में कुछ ज्यादा ही वाइल्ड हो गया है और उसके मजेदार मजाक ने कुछ हॉवेल-एरियस अफवाहों को जन्म दिया, इससे पहले कि कोई पोर्टल मेरी शादी की तारीख की घोषणा कर दें, मुझे ये बबल फोड़ने दें. अफवाहें बिल्कुल निराधार हैं," ‘झलक दिखला जा’ में वरुण धवन और कृति सेनन अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'भेड़िया' के प्रमोशन के लिए नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
Recent Comments