Rakhi Sawant New House-Car:  राखी सावंत आज कल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में है. पति आदिल खान दुर्रानी के साथ चल रही उनकी लड़ाई लाइमलाइट पर है. राखी ने अपने पति पर धोखादरी का आरोप लगते हुए उन्हें जेल में भेजवा दिया है. कुछ दिन तक तो राखी इस बात को लेकर अक्सर रोते रही पर अब ऐक्ट्रिस अपनी नॉर्मल लाइफ ट्रैक पर आ गईं है. अब राखी अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं. हाल ही  में उन्होंने दुबई में अपनी एक ऐक्टिंग एकेडमी खोली थी और अब वह नए घर और कार की मालकिन भी बन गई हैं. राखी दुबई गईं हुई थी वहाँ से लौटने के बाद उन्होंने अपने नए घर और गाड़ी के बारे में जानकारी दी और इतना ही नहीं इस दौरान वो आदिल को याद करके रोने लगी, अब इससे ये तो साफ जाहिर होता है कि राखी आज भी आदिल को मिस करती हैं.  

आदिल को यादकर रोने लगी राखी

राखी को आदिल की याद सता रही है. वो उस हर जगह को मिस कर रही हैं जहां आदिल उनसे मिला करते थे. मीडिया कर्मियों को अपने घर और नई कार की जानकारी देने के बाद राखी सावंत इमोशनल होकर रोने लग जाती है. साथ ही वो वह उसी जगह खड़ी थीं, जहां उन्होंने आदिल खान पर गुलाब के फूलों की बारिश की थी. राखी ने कहा कि, “यह वही जगह है, जब आदिल के सिर पर मैंने फूल डाले थे. उसका स्वागत किया था और उसने अपनी गर्लफ्रेंड को बोला कि नाटक है.”

दुबई में खरीदा नया घर और कार

राखी अपने एकेडमी लॉन्च करने के लिए दुबई गई थीं, पिछले महीने वो दुबई में थीं. वह पर डांस और एक्टिंग एकेडमी को लॉन्च करने के बाद वो इंडिया वापस आई. वहां  मौजूद पैपराजी से बात करते हुए राखी ने बताया कि उनका एकेडमी स्टार्ट हो गया है इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि वहां राखी ने एक और घर और गाड़ी लिया है. जिसे उन्हें उनकी कंपनी ने दिया.