टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती 3 साल बाद टेलीविजन पर कम बैक करने वाली है. सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद रिया लंबे समय तक टेलीविजन से दूर थी, जिसके बाद एक्सप्रेस रीऐलिटी शो से कमबैक करेंगी.  इस रियलिटी शो का नाम  ‘रोडीज सीजन 16 ’ है. बता दे कि एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी खुद पोस्ट कर बताई है. इस शो का प्रोमो वीडियो सोमवार को लांच किया गया था, जिसके बाद लोग अब लगातार रिऐक्ट कर रहे हैं. वही सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह इसपर भड़क गई हैं और उन्होंने रिया पर जमकर निशाना साधा है. प्रियंका सिंह ने रिया चक्रवर्ती को लेकर ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए अपनी नाराजगी जताई है.

 सुशांत की बहन ने किया ट्वीट 

इस शो के प्रोमो में रिया एक दमदार लुक में नजर आ रहीं हैं. इस दौरान वे कैमरे के सामने कहती हैं, “आपको क्या लगा में वापस नहीं आऊंगी, डर जाउंगी… डरने की बारी किसी और की है. वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद सुशांत की बहन प्रियंका सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा,  "तुम क्यों डरोगे? तुम तो वेश्या थी, हो और रहेगी! प्रश्न ये है कि तुम्हारे उपभोक्ता कौन हैं? कोई सत्ताधारी ही ये हिम्मत दे सकता है. एसएसएसआर के केस में देरी के ले कौन जिम्मेदार है क्लियर है."