टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एसएस राजामौली की मैग्नम ओपस फिल्म आरआरआर ने दुनिया भर में एक से एक रिकॉर्ड बनाया है. अब इस फिल्म के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. फिल्म ने अमेरिका में बुधवार को स्क्रीनिंग आयोजित की. यह फिल्म स्क्रीनिंग दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म स्क्रीनिंग बन गई. यह स्क्रीनिंग लॉस एंजिल्स के ऐस होटल, डाउनटाउन में थिएटर में आयोजित की गई थी.

इस विशेष स्क्रीनिंग में निर्देशक एसएस राजामौली, संगीतकार एमएम कीरावनी और सुपरस्टार राम चरण शामिल थे. उन्होंने इस कार्यक्रम स्थल पर मौजूद दर्शकों के साथ एक लाइव प्रश्नोत्तर सेशन भी आयोजित किया. इसके बाद राजामौली ने सभी दर्शकों को धन्यवाद दिया.

इंटरनेशनल अवॉर्ड शोज में धूम मचा रही RRR

कथित तौर पर, आरआरआर की विशेष स्क्रीनिंग के लिए लॉस एंजिल्स में 1647-सीटर थिएटर को बुक किया गया था. स्क्रीनिंग के अंदर के सीन का एक विशेष वीडियो फिल्म के ट्विटर हैंडल द्वारा भी साझा किया गया. बता दें कि एसएस राजामौली की आरआरआर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार समारोहों में धूम मचा रही है और पहले ही वैश्विक स्तर पर 50 से अधिक पुरस्कार जीत चुकी है. ऑस्कर 2023 का मुख्य कार्यक्रम 12 मार्च, 2023 को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा. इसमें फिल्म के गाने ‘नातू नातू’ को फॉर योर कंसिडरेशन कैंपेन के तहत बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.