मुंबई (MUMBAI) : बॉलीवुड के किंगखान शाहरुख खान के फैन फॉलोइंग से तो पूरी दुनिया वाकिफ़ है. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा कोई स्टार नहीं है जिसकी टक्कर शाहरुख खान के फैन लिस्ट से की जाए. देश से लेकर विदेश तक के एसआरके फैंस भरे हुए हैं. इनमें से ऐसे कई फैन हैं जो अपने एसआरके के लिए क्रेजी हैं. एक ऐसे ही फैन का फ़ोटो सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रहा है जिसमें उसने अपने हाथों पर एसआरके के सिग्नचर का टैटू बनवाया है, जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वाइरल हो रहा है.
शाहरुख खान ने दिया मजेदार जवाब
सुपरस्टार शाहरुख खान अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए काफी जाने जाते हैं. आज कल ऐक्टर ट्विटर पर काफी ऐक्टिव हैं. आए दिन शाहरुख खान फैंस से रूबरू होने के लिए ट्विटर पर #AskSRK सेशन रखते हैं. इस बीच शाहरुख खान के क्रेजी फैन ने उनके नाम के टैटू की तस्वीर को शेयर किया है, जिसे देखकर शाहरुख खान ने मजेदार रिएक्शन दिया है. एक फैन ने अपने हाथ पर बने किंग खान के नाम के टैटू का फोटो शेयर किया और कहा है कि 'एक शब्द इन टैटू के लिए कहिए'. जिसपर शाहरुख ने रिप्लाई देते हुए कहा कि 'आपका हाथ एक चेक बुक की तरह लग रहा है.' एसआरके के ऐसे फनी रिप्लाई के बाद लोग अब इसपर खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
रिपोर्ट : पूर्णिमा पांडे
Recent Comments