टीएनपी डेस्क(TNP DESK): शाहरुख खान ने भले ही अभिनय से चार साल का ब्रेक लिया हो, लेकिन इससे उनके स्टारडम या उनके प्रशंसकों से मिलने वाले प्यार पर शायद ही कोई असर पड़ा हो. अभिनेता ने आर माधवन की रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट और अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा जैसी फिल्मों में अपने कैमियो के साथ बहुत प्रभाव डाला है. अब अपनी कमबैक फिल्म पठान की रिलीज से पहले अभिनेता को दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं की सूची में शामिल किया गया है. शाहरुख इस लिस्ट में टॉम क्रूज और जॉर्ज क्लूनी जैसे सितारों को पछाड़कर चौथे स्थान पर हैं.
शाहरुख दुनिया के चौथे सबसे अमीर अभिनेता हैं
शाहरुख खान को दुनिया के चौथे सबसे अमीर अभिनेता के रूप में नामित किया गया है. उन्होंने टॉम क्रूज, जॉर्ज क्लूनी, जैकी चैन और रॉबर्ट डी नीरो जैसे सितारों को पछाड़ दिया है. उनकी कुल संपत्ति 770 मिलियन डॉलर है. यह लिस्ट World of Statistics द्वारा जारी की गई थी. शाहरुख से ऊपर अब इस लिस्ट में जैरी सीनफेल्ड, टायलर पेरी और ड्वेन जॉनसन हैं.
शाहरुख खान की पठान जल्द ही पर्दे पर आएगी
पठान के साथ शाहरुख खान सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा निर्मित यह फिल्म दुनिया भर के सिनेमाघरों में 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.
फिल्म में मुख्य भूमिका में दीपिका पादुकोण और खलनायक के रूप में जॉन अब्राहम भी हैं. फिल्म की विदेशों में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. हाल ही में पठान का ट्रेलर दुबई के बुर्ज खलीफा में चलाया गया और प्रशंसक हूटिंग करना बंद नहीं कर सके. शाहरुख खान ने भी यही देखा.
Recent Comments