टीएनपी डेस्क(TNP DESK): शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म ने सिर्फ हिन्दी भाषा में 502 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है. पठान ने अपनी रिलीज के 29वें दिन कुल 1.09 करोड़ रुपए की कमाई की.
हिन्दी भाषा में फिल्म कमाई के मामले में सिर्फ बाहुबली 2: द कन्क्लूजन से पीछे है. बाहुबली 2: द कन्क्लूजन ने हिन्दी भाषा में सिर्फ 511 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. पठान ने जहां अपनी रिलीज के 28वें दिन 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया, वहीं बाहुबली 2: द कन्क्लूजन ने अपनी रिलीज के 34 दिन में ये आंकड़ा पार किया था.
विदेशों में की 384 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई
विदेशों में फिल्म की कमाई की बात करें तो पठान ने 46.5 मिलियन डॉलर यानी 384 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है. इस तरह फिल्म ने कुल 1005 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. पठान अब वैश्विक कमाई में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांचवी सबसे बड़ी फिल्म है. पठान से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में दंगल(1968.03 करोड़ रुपए), बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (1747 करोड़ रुपये), केजीएफ: चैप्टर 2 (1188 करोड़ रुपये) और आरआरआर (1174 करोड़ रुपये) शामिल है.
पठान ने दी बॉलीवुड को नई उम्मीद
पठान की शानदार कमाई ने बॉलीवुड और हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री को नई उम्मीद दी है. हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के लिए 2022 का साल काफी निराशाजनक रहा था. ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.
रिलीज के समय लाल सिंह चड्ढा की तरह पठान भी अपनी रिलीज से पहले विवादों से त्रस्त थी. दर्शकों के एक निश्चित वर्ग की भावनाओं को कथित रूप से आहत करने के लिए "बेशरम रंग" गीत की आलोचना की गई. फिर भी फिल्म ने 57 करोड़ रुपये से अधिक की शानदार ओपनिंग की, जो किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए सबसे ज्यादा ओपनिंग है.
इस साल दो और फिल्मों में दिखेंगे शाहरुख
बता दें कि पठान फिल्म के जरिए शाहरुख खान ने चार साल के बाद बड़े परदे पर वापसी की है. पठान के अलावा शाहरुख 2023 में दो और फिल्में ले कर आ रहे हैं, शाहरुख की ये दोनों फिल्में एटली के साथ ‘जवान’ और राजकुमार हिरानी के साथ ‘डंकी’ इसी साल रिलीज होगी.
Recent Comments
Goutam
2 years agoall updated me