टीएनपी डेस्क(TNP DESK):दुनिया में कई अलग-अलग जगहें है जो अपने अंदर कोई ना कोई खासियत समेटे हुए है. जिसकी वजह से दुनिया भर में लोग उसे जानते है और वो मशहूर है. कुछ अपनी खुबसूरती को लेकर तो कुछ अपने गौरवशाली इतिहास को लेकर मशहूर होती है. लेकिन आज हम एक ऐसी जगह के बारे में आपको बतानेवाले है जिसका इतिहास इतना डरावना है जिसको सुनकर आपकी रातों की नींद उड़ जायेगी.

तस्वीर तक उड़ा सकती है आपकी रातों की नींद

आपको बतायें कि एक ऐसा महाद्वीप है जहां 18वीं और 19वीं सदी में कुछ ऐसा भयावह हुआ था जिसके सबूत आज भी आपको वहां गवाही देते है. यदि आप वहां की तस्वीर को देख ले तो फिर आप कई दिनों तक सो नहीं पाएंगे. आपकी रातों की नींद उड़ जाएगी. आपको इस जगह पहुंचकर ना पत्थर मिलेंगे और ना ही कूड़ा-कचरा मिलेगा, मिलेगी तो बस नर कंकाल हड्डियां और उनके बिखरे हुए अंग.जिसको देखकर आपकी दिमाग की बत्ती गुल हो जाएगी. यही वजह है कि इसे डेडमैन्स आइलैंड यानि मुर्दों का द्वीप कहा जाता है.

200 साल से किसी ने नहीं रखा है पैर

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुर्दों का द्वीप यानि डैडमेंस आइलैंड लंदन से 40 मिल की दूरी पर मौजूद है. इस डरावने और भूतिया द्वीप में 200 साल से कोई भी नहीं गया है, क्योंकि यहां नर कंकाल हड्डियां और इंसानों के अवशेषों के अलावा कुछ भी नहीं दिखता है.यहां के इतिहास के बारे में कहा जाता है कि 200 साल पहले कैदियों को यहां जहाज के जरिए लाया जाता था और उन्हें यहीं मरने के लिए छोड़ दिया जाता था. धीरे-धीरे वे खत्म हो गए थे जिनकी हड्डियां और दांत यहां बिखरे हुए है.

चाहकर भी भूल पायेंगे आप

आपको बताएं कि साल 2017 में बीबीसी को यहां जाने की विशेष अनुमति मिली थी, उनकी प्रेंजेंटर नताली ग्राहम ने जब इज डेडमैन्स आयरलैंड को देखा तो कहा कि यह बहुत ही अजीब है उन्हें पहले कहीं भी पूरी दुनिया में ऐसी जगह नहीं देखी है, जिसे देखकर कोई भी उसे भूला नहीं पाएगा.इस जगह को देखकर आपको किसी हॉरर फिल्म की याद आ सकती है जिसके बारे में कई कहानियां प्रचलित है.जो काफी डरावनी है.