रांची(RANCHI): झारखंड में भीड़ तंत्र का आतंक देखने को मिला है. बोकारो जिला के पैंक नारायण पुर गाँव इलाके में एक युवक की पिटाई बेरहमी से की गई. आरोप लगा की एक लड़की के साथ छेड़खानी की गई है. इसके बाद भीड़ जुटी और आरोपी युवक के हाथ और पैर को बांध दिया इसके बाद पास के पेड़ में बांधा और तुरंत फैसला सुनाया. देखते ही देखते युवक की पिटाई इस कद्र की गई की वह अधमरा हो गया. बाद में जब कुछ लोगों ने अस्पताल पहुंचाया तब तक देर हो चुकी थी. आरोपी युवक ने दम तोड़ दिया था.
बताया जा रहा है कि युवक हर दिन मजदूरी करने के लिए अलग अलग इलाके में जाता था. गुरुवार को सरिया सेंटरिंग का काम करने पैंक नारायण पुर थाना क्षेत्र गया था. शाम में काम खत्म कर घर लौट रहा था तभी उसे याद आया की उसका कुछ समान छूट गया है. जिसके बाद वह दुबारा से उस घर की ओर गया. जब वह दुबारा उस जगह पहुंचा तो घर के लोगों को शक हुआ की वह छेड़खानी करने पहुंचा है. जिसके बाद बिना कुछ सोचे समझे उसकी पिटाई कर दी गई.
देखते ही देखते भीड़ जुट गई और युवक की पिटाई करने लगी. पहले हाथ पैर बांध कर मारा जब दिल नहीं भरा तो उसे पेड़ से बांध दिया. इसके बाद भीड़ जुटी और फिर सभी ने हाथ साफ कर लिया. किसी ने यह नहीं जाँचने की कोशिश किया की आखिर मामला क्या है. छेड़खानी से जुड़ा ही मामला है तो उसपर कानूनी कार्रवाई होती. पुलिस को सूचना दी जा सकती थी. मगर लोगों ने खुद के हाथ में कानून लिया और फैसला सुना दिया. इस मामले में पैक नारायण पुर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी की तलाश जारी है. फिलहाल अनुसंधान चल रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा होगा.
Recent Comments