देवघर: देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम मंदिर,दो तीन दीन बाद श्रद्धालुओं की जांच के बाद ही मंदिर में होगा प्रवेश.सीमा पर अभी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है।केंद्र सरकार ने सभी संभावित स्थानों पर विशेष चौकसी और सुरक्षा बनाए रखने का निर्देश राज्यों को दिया है।इसी में एक है झारखंड का देवघर जिला।विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल होने के कारण सालों भर यहाँ श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ यहाँ विराजमान हैं।यही कारण है कि देश विदेश के लोग यह सालों भर पूजा अर्चना करने आते रहते हैं।सीमा पर तनाव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी है।झारखंड पुलिस के अलावा स्थायी रूप से 30 होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।वही विशेष शाखा के पुलिस कर्मियों की भी पैनी नज़र बानी हुई है।मंदिर प्रभारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि आमदिनों में खासकर मंगलवार और शुक्रवार को बाबा मंदिर में अत्यधिक भीड़ उमड़ती है ऐसे में सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुलभ पूजन दर्शन करावने के लिए अतिरिक्त चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

कुमार,मंदिर प्रभारी सह सदर एसडीओ, देवघर

भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए अब से बाबा मंदिर में विशेष जांच श्रद्धालुओं की होगी।इसके तहत वीआईपी गेट और इसके सटे गेट पर DFMD(Door frame metal detector) से जांच तो होगी ही इसके अलावा सभी प्रवेश द्वार पर भी श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग की जाएगा।मंदिर प्रशासन का मानना है कि इससे असामाजिक तत्वों का मंदिर में प्रवेश नही होगा।मंदिर प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि इसके अलावा प्रतिनियुक्त सभी पुलिस कर्मी भी एक्टिव मोड में है जो किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सक्षम है।इन्होंने बताया की सरहद पर तनाव है लेकिन बाबा मंदिर बिल्कुल सुरक्षित है।श्रद्धालुओं से आग्रह किया जा रहा है कि वे बेझिझक बाबा मंदिर आकर पूजा अर्चना कर सकते हैं।

रवि कुमार,मंदिर प्रभारी सह सदर एसडीओ,देवघर

महज कुछ ही दिनों में मंदिर में प्रवेश के लिए श्रद्धालुओं का जांच करवाना प्रशासन का मक़सद यह सुनिश्चित करना है की कोई खतरनाक वस्तु मंदिर के अंदर न जा सके जिससे विधि व्यवस्था अव्यवस्थित हो जाए।ऐसे में सभी श्रद्धालुओं की जांच प्रक्रिया शुरू होने पर उन्हें प्रशासन को सहयोग अवश्य करना चाहिए।

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा