टीएनपी डेस्क(TNP DESK): 2 जून को सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म ‘जरा हटके, जरा बचके’ फिल्म रिलीज होने वाली है. जिसका ट्रेलर सोमवार 15 मई को लॉन्च किया गया. ट्रेलर में दोनों रोमांस करते नजर आ रहे हैं. सारा को वैसे तो चुलबुले अंदाज में लोगों ने देखा है. इस फिल्म में भी उनकी शरारती रूप को और विकी कौशल के रोमांटिक किरदार को देखने का मौका मिलेगा.
‘जरा हटके, जरा बचके’ फिल्म का ट्रेलर लॉन्च
इस फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनों स्टार्स साथ-साथ नजर आ रहे हैं. और हर टीवी शो में घूम-घूम कर प्रचार करते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में छोटे टाउन की लव स्टोरी को दिखाया गया है. कैसे एक मिडिल क्लास लड़के को एक लड़की से प्यार होता है. शादी होती है, और फिर तलाक तक बात पहुंचती है. कुछ दिनों पहले एक वीडियो क्लिप शेयर करके सारा और विकी कौशल ने लिखा रोमांस या नौटंकी ? क्या लगता है आपको. कैसी होने वाली है हमारी कहानी जरा हटके जरा बचके.
2 जून को ‘जरा हटके, जरा बचके’ फिल्म होगा रिलीज
वैसे तो सारा अली खान और विकी कौशल को लोग बहुत पसंद करते हैं. सारा जहां खुलकर बिंदास अंदाज में बोलती हैं. और बिना किसी घमंड के सभी लोगों से मिलजुल कर रहती हैं. उसको देखकर लोग उनके दिवाने है. वहीं विक्की कौशल भी अपने टैलेंट के दम पर यहां तक बॉलीवुड में पहुंचे हैं. और उनकी सारी फिल्में लगभग हिट हुई है. जिसके लिए लोगों में इनकी दीवानगी हैं
फिल्म को लेकर दर्शकों में बढ़ी उत्सुकता
विक्की की एक्टिंग लोगों के दिल में बसती है. अब यह दोनों स्टार जब स्क्रीन पर कितना धमाल मचायेंगे. यह तो देखने वाली बात होगी. फिलहाल इस ट्रेलर को देखकर लोगों को फिल्म देखने की एक्साइटमेंट बढ़ गई है.
रिपोर्ट-प्रियंका कुमारी
Recent Comments