टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अभिनेत्री तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में लगातार खुलासे होते जा रहे हैं. तुनिषा शर्मा की मां विनीता शर्मा ने आरोप लगाया है कि बेटी के को-स्टार शीजान खान उसपर इस्लाम धर्म स्वीकार करने का दबाव डालता था. शीजान के उकसावे पर ही तुनिषा शर्मा ने सुसाइड किया है. मां वनीता शर्मा ने कहा कि तुनिषा को अक्सर टार्चर किया जाता था.
सेट पर मारा थप्पड़
तुनिषा की मां का यह भी आरोप है कि शीजान और उसके परिवार वालों ने उसकी बेटी को इस तरह से कब्जे में कर लिया था कि वह मुझसे दूर चली गई. उन्होंने यह भी कहा कि शीजान का एक बार फोन तुनिशा ने चेक किया तो उसे पता चला कि वह उसे धोखा दे रहा है. पूछे जाने पर उसने तुनिशा को थप्पड़ भी मारा. वनीता शर्मा ने आरोप लगाया है कि हो सकता है कि उसकी बेटी की हत्या कर दी गई है. इस मामले की पुलिस पूरी छानबीन कर रही है कॉल डिटेल रिपोर्ट पर जांच चल रही है इसके अलावा व्हाट्सएप कन्वर्सेशन अभी चेक किया जा रहा है.
तुनिशा अपने शो के शेट पर की थी आत्महत्या
बता दें कि टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (tv actress tunisha Sharma) ने बीते शनिवार को आत्महत्या कर ली थी. तुनिशा ने अपने शो के शेट “अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल” पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. तुनिशा ने अपने को-स्टार शीजान मोहम्मद खान के मेकअप रूम में सुसाइट की थी. मिली जानकारी के अनुसार दोनों रिलेशनशीप में थें और 15 दिन पहले ही दोनों का ब्रेकअप हुआ था.
हिरासत में लिया गया शीजान खान
तुनिशा ने आत्महत्या शीजान खान के मेकअप रूम में की थी. जिसके बाद पुलिस हर एंगल से जांच करना चाहती है. इसलिए पुलिस ने सीजान को हिरासत में ले लिया है. अब पुलिस शीजान से पूछताछ कर रही है और आत्महत्या के पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रही है.
जांच में शीजान नहीं कर रहा सहयोग
बता दें कि फिलहाल शीजान पुलिस की हिरासत में है. दरअसल, तुनिशा की मां ने शीजान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. वहीं, तुनिशा का शीजान से 15 दिन पहले ब्रेकअप हुआ था, जिसके बाद वो डिपरेशन में चली गई थी. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार शीजान पूछताछ में पुलिस का सहयोग नहीं कर रहा है.
Recent Comments