टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ऊर्फी जावेद अपने बेबाक अंदाज और अतरंगी कपड़ों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है. लोग उन्हें उनके कपड़ों के लिए आए दिन ट्रोल भी करते हैं.अक्सर विवादों में रहने वाली ऊर्फी एक बार फिर विवाद में आ गई है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए बताया है. ऊर्फी का कहना है कि उन्हें एक डायरेक्ट कि ऑफिस से कॉल आ रहा है जहां उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. वही इस मामले में एक्ट्रेस को पुलिस स्टेशन के बाहर देखा गया जहां वो इस बात की कंप्लेन लेकर एफआईआर दर्ज कराने गई थी.
क्या है पूरा मामला
ऊर्फी जावेद ने इस बात की पूरी जानकारी पोस्ट कर बताई है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हे डायरेक्टर नीरज पांडे के ऑफिस से कॉल आया था जहां एक शख्स ने उन्हें डायरेक्टर से मिलने बुलाया. मैंने उसे कहा कि मिलने से पहले प्रोजेक्ट की सारी डिटेल्स मुझे चाहिए. इस पर वह शख्स मुझपर नाराज हो गया. जिसके बाद उसने मुझे कहा कि तुम्हारी नीरज पांडे को अपमान करने की हिम्मत कैसे हुई. आगे उस शख्स ने कहा कि मुझे पता है कि तुम्हारी गाड़ी का नंबर क्या है और तुम कहां रहती हो. मुझे तुम्हारे बारे में सब कुछ पता है. वह मुझे मार मार कर मेरी जान लेना चाहता है. उसने कहा कि मैं इसी के लायक हूं क्योंकि मैं खराब कपड़े पहनती हूं. यह सब उसने मुझे सिर्फ इसलिए कहा क्योंकि मैंने उससे बिना पूरी जानकारी के मिलने से मना कर दिया था.
Recent Comments