रांची(RANCHI)- रांची एयरपोर्ट का विस्तार किया जाना है इसमें कुछ चीजें बाधक बन रही हैं. इसके विस्तार के लिए अधिगृहित की गयी जमीन पर 128 लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. मालूम हो कि काफी पहले से यानी 2009-10 में शुरू किये गये अधिग्रहण के 12 वर्ष बाद जिला प्रशासन की तरफ से अतक्रिमणकारियों की सूची प्रकाशित की गयी है. ये सभी अतक्रिमणकारी हेथू मौजा के हैं. अब जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाने के लिए कमर कस रहा है.
क्या है पूरा मामला मामला
नामकूम अंचल की ओर से जारी सूची में अतक्रिमणकारियों का नाम, खाता संख्या, प्लाट संख्या और जमीन का रकबा तथा कब्जेवाली जमीन पर निर्माण का उल्लेख है. नामकूम अंचल द्वारा जारी सूची में संतोष प्रसाद शर्मा, राजा राम साहू, राम प्रवेश साहू, गीता पासवान, जीतेंद्र साहू, रीता राय, गंगा प्रधान, प्रमिला देवी, दीपीका झा, बिनिता देवी, मनीष, रीतेश कुमार सिंह, मन्नत हाउस, कुलदीप पंडित, कुंती देवी, गीता देवी, संजय सिन्हा, अभिनय किरण, मनोज सिन्हा, गंदुर मुंडा, जॉन, रीतेश सिंह, उदय शर्मा, प्रकाश मंडल ने संबंधित भूमि पर पक्का मकान बनवा लिया . बहुत सारे अतक्रिमणकारियों की तरफ से कच्चा और एसबेस्टस शीट का कच्चा मकान बना कर जमीन कब्जा बना रखा है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण लगातार रांची जिला प्रशासन को इस संबंध में सूचना देता रहा है. उल्लेखनीय है कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए मोटे तौर पर 400 एकड़ से अधिक जमीन अधिग्रहित की गयी थी. एयरपोर्ट विस्तारीकरण का रनवे विस्तार तथा अन्य भवनों का निर्माण किया जाना है. जिला प्रशासन की ओर से जारी इस जानकारी के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि अतिक्रमणकारियों को दखल की गई जमीन से हटाने की भी प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.

Recent Comments