रांची(RANCHI): धनबाद में आग का कहर जारी है.आशीर्वाद टावर में आग लगने से अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो गयी है.अभी दर्जनों लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.सभी का इलाज पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में चल रहा है.मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.राहत और बचाव कार्य जारी है.मरने वालों में अधिकतर बच्चे और औरत शामिल है.इस घटना पर CM हेमन्त सोरेन ने भी गहरा दुःख जताया है.

CM खुद कर रहे मॉनिटर

आशीर्वाद टावर की घटना पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गहरा दुःख जताया है.इस घटना की मॉनिटरिंग खुद CM कर रहे है.मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा धनबाद के आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में आग लगने से लोगों की मृत्यु अत्यंत मर्माहत करने वाली है.जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है.इस हादसे में घायल लोगों का उपचार किया जा रहा है.उन्होंने लिखा की खुद घटना की मॉनिटरिंग कर रहे है.

आग से झुलसने वाले भी कम नहीं 
बता दें कि शुक्रवार की रात घटनास्थल से कुछ  दूरी पर हाजरा अस्पताल में लगी आग ने 5 लोगों की जान ले ली थी.  दमकल कर्मियों के अथक मेहनत और लगातार कोशिश से आग पर काबू पाया गया था, परंतु अपार्टमेंट के कई फ्लोर पर जहरीली धुएं का कहर अब भी बरकरार है. 

थाना प्रभारी भी झुलसे

लोगों का कहना है कि आग लगी मामले में राहत कार्य के दौरान लोगों को बचाने के क्रम में बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह भी झुलस गए हैं. उन्हें इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जबकि दो दर्जन लोगों को भी आशीर्वाद टावर से निकालकर बदहवास और बेहोशी की अवस्था में इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम भेज जा चुका है. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से डेढ़ दर्जन दमकल मौके पर आग बुझाने का कार्य कर रही है. जबकि भारी संख्या में रिजर्व पुलिस को बुलाकर इलाके को घेर लिया गया है. वहीं स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मची हुई है. लोग बदहवास होकर इधर उधर भाग रहे हैं. कई लोग अपने परिजनों की कुशलता जानने के लिए परेशान भी दिख रहे हैं.