सरायकेला (SARAIKELA) : 9 वर्ष के लंबे अंतराल तक बंद रहने के बाद सरायकेला जिला के चांडिल स्थित बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड में एक बार फिर उसकी चिमनिओं से धुआं निकलेगा और जमीन दाताओं के घर में एक बार फिर खुशियां लौटेंगी. कंपनी प्रबंधन, श्रम विभाग, जमीन दाता व मजदूर यूनियन के संयुक्त वार्ता में इस बाबत आपसी सहमति बनने के बाद कंपनी शुभारंभ होने का रास्ता खुल गया है. ऐसी उम्मीद है कि वर्ष 2022 के शुरुआत में ही कंपनी शुरू हो जाएगी.
यह है मामला
दरअसल वर्ष 2013 में शटडाउन होने के बाद यह कंपनी बंद हो गई थी. कई वर्षोंं तक बंद रहने के बाद जब इस कंपनी के शुभारंभ की कोशिश हुई. कर्मचारी के बकाए का सेटलमेंट, आगे नए लोगों को रोजगार देने की बात जैसे कई मुद्दों को लेकर कंपनी प्रबंधन, जमीन दाता और मजदूर यूनियन के बीच आपसी सहमति नहीं बन पाई थी. इस कारण वर्षों से जारी आपसी द्वंद के बीच कंपनी शुभारंभ होने का रास्ता नहीं निकल पा रहा था. इस बाबत श्रम विभाग में भी कई वर्षों से मामला अटका पड़ा था. इसके बाद बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड ने कंपनी के ऑपरेशन को लेकर वनराज स्टील प्राइवेट लिमिटेड से करार किया. इस करार में जमीन दाताओं व मजदूर यूनियन के मांग के अनुरूप उनके बकाए के सेटलमेंट व रोजगार देने की बात पर वनराज स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा हामी भरने के बाद कंपनी के शुभारंभ की आस जगी. इसी क्रम में 27 दिसंबर को बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड के प्रतिनिधि, वनराज स्टील प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि, श्रम विभाग, कंपनी के जमीन दाता तथा मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों के बीच कुल 14 मुद्दों पर संयुक्त बैठक में चर्चा की गई. इसमें एक दो मांगों को छोड़कर अधिकतर मांगों पर सहमति बनी तथा सभी कंपनी को शुभारंभ करने के पक्ष में दिखे. इसके बाद वर्ष 2022 के शुरुआत में इस कंपनी को शुरू करने का रास्ता खुल गया है.
इस बारे में जानकारी देते हुए सरायकेला श्रम अधीक्षक राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि वर्ष 2013 में शटडाउन के बाद बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड कंपनी बंद पड़ी थी. कई मुद्दों पर आपसी विरोध के कारण कंपनी खुलने का रास्ता नहीं बन रहा था. लेकिन आज सभी पक्षों की संयुक्त बैठक में अधिकतर मुद्दों पर सहमति के कारण कंपनी खुलने का रास्ता निकल गया है. वर्ष 2022 के शुरुआत में कंपनी शुरू होगी.. यह काफी सुखद खबर है. उधर बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड के सीनियर जनरल मैनेजर राजकुमार शर्मा ने बताया कि अब इस कंपनी का ऑपरेशन का कार्य वनराज स्टील प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया है. इस कंपनी द्वारा जमीन दाताओं के सभी हितों की रक्षा की जाएगी तथा उन्हें रोजी रोजगार दिया जाएगा. इस बाबत हुई सहमति के बाद अब कंपनी शुरू की जाएगी. बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड कंपनी के विस्थापित जमीनदाता मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि सभी पक्षों की आपसी सहमति के बाद कंपनी खुल रही है. हम लोग आपसी समन्वय के साथ अब कंपनी चलाएंगे. कंपनी खुलने से लोगों को काफी फायदा मिलेगा.
Recent Comments