पाकुड़ (PAKUR) : पाकुड़ जिले में नई शराब नीति लागू होने के बाद भी अवैध वसूली का खेल जारी है. निजी हाथों में जाने के बाद शराब की दुकानों में ग्राहकों से प्रिंट रेट से अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं. 1 जून से लागू हुई नई शराब नीति के बाद राज्य सरकार ने जिले की शराब दुकानों को निजी हाथों में सौंप दिया था. लेकिन इसका नतीजा यह हुआ कि अब ग्राहक खुलेआम लूट का शिकार बन रहे हैं.
पाकुड़ शहर के मालपहाड़ी रोड स्थित एक शराब दुकान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें कर्मचारी ग्राहकों से मनमाने दाम वसूलते साफ़ दिख रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि जब ग्राहक ने शिकायत की बात कही तो कर्मचारी ने बेहिचक कहा जाइए जहां शिकायत करनी है कीजिए. यह रवैया न सिर्फ़ नियमों की धज्जियां उड़ाता है बल्कि प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाता है. अब बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रशासन इन दुकानों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए कोई ठोस कदम उठाएगा, या फिर यह खेल यूं ही चलता रहेगा?
रिपोर्ट-विकास कुमार

Recent Comments