TNP DESK:किसी भी परिवार में जब भी बच्चा होता है तो पूरा परिवार खुशियों से झूम उठता है. बच्चे होने की खुशी अलग ही होती है. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. यहां एक विदेशी कपल को जब बच्चा होता है तो बच्चे को देखते हैं उसका पिता दहाड़ मार कर रोने लग जाता है.  अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि अपने बच्चों को देखकर पिता खुश होने की बजाय चिल्ला चिल्ला कर रो रहा है और कह रहा है "They  are not my babies" यानी कि यह मेरे बच्चे नहीं है. आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला .....

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि एक विदेशी महिला को उसका बच्चा होता है. महिला जुड़वा बच्चे को जन्म देती है. लेकिन जब मां की गोद में दोनों बच्चे को दिया जाता है तो मां और बच्चे का पिता दोनों रोने लग जाते हैं. कपल का कहना होता है कि यह बच्चा उसका नहीं है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल की स्किन गोरी है बाल गोल्डन है जबकि उनका बच्चा का कलर डार्क है और बाल भी काले हैं. बच्चे को देखते ही उसका पिता गुस्से में आ जाता है और कहता है कि यह बच्चा उसका नहीं है.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि यह वीडियो AI जेनरेटेड है. कुछ लोग कह रहे हैं कि यह फेक वीडियो है. क्योंकि वीडियो में बच्चे हिल डुल नहीं दिख रहे हैं .लोगों का कहना है कि यह सब कंप्यूटर जेनरेटेड विजुअल है. आजकल AI के जमाने में कुछ भी संभव है और लोगों के लिए सच और झूठ में फर्क करना भी मुश्किल हो गया है. हर दिन ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि आखिर यह सच में हो रहा है या फिर झूठ है. हालांकि जो भी हो लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है और अब तक इस वीडियो पर लाखों में व्यूज भी आ चुके हैं.