चाईबासा (CHAIBASA) : झामुमो के आधिकारिक फेसबुक पेज पर अश्लील तस्वीरें पोस्ट किए जाने का मामला सामने आया है, जिससे पार्टी में हड़कंप मच गया है. झामुमो ने इसे पार्टी की छवि खराब करने की साजिश करार दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही विवादित तस्वीरों को हटा दिया गया और फिलहाल फेसबुक पेज को भी बंद कर दिया गया है.
इस संबंध में झामुमो जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम और जिला सचिव राहुल आदित्य ने सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में बताया गया है कि 31 अक्टूबर की रात पार्टी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर चार नग्न महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट की गईं. जांच के दौरान पता चला कि यह पोस्ट पार्टी से निष्कासित पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुनील सिरका के निजी फेसबुक अकाउंट से की गई थी.

Recent Comments