रांची (RANCHI) : मौसम ने अपना करवट बदल लिया है. पिछले दो दिनों से राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में कुहासा के साथ साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है. मौसम विभाग के अनुसार कोडरमा और लोहरदगा जिले के कुछ क्षेत्रों में अगले दो से तीन घंटे में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गयी है. कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान है.
29 और 30 दिसम्बर को हल्की बारिश हो सकती है
राजधानी रांची समेत झारखंड के सभी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तापमान स्तर काफी नीचे गिर गया है. तापमान कम होने के कारण लोग कनकनी महसूस कर रहे हैं. मौसम विभाग द्वारा बारिश की भी आशंका जताई गई है. उन्होंने कहा कि दोपहर में धूप के कारण लोग थोड़ी राहत महससू करेंगे. लेकिन सुबह और शाम में कनकनी के कारण कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने बताया है कि 29 और 30 दिसम्बर को हल्की बारिश हो सकती है. जिसके बाद राज्य में और ठंड बढ़ जाएगी. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से भी काम हो सकता है. बता दें कि इससे राजधानी समेत झारखंड के कई राज्यों में शीतलहर शुरू हो सकती है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )

Recent Comments