पलामू(PALAMU):हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधायक सह एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने हुसैनाबाद स्थित पार्टी कार्यालय में मंगलवार को हुसैनाबाद ,हैदरनगर व मोहम्मदगंज प्रखंड कमेटी पदाधिकारी व सदस्यों के साथ बैठक की.उन्होंने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में हुए कार्यो का लेखा जोखा पेश किया.

 विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि एनसीपी के एक एक कार्यकर्ता उनके परिवार के सदस्य हैं.कार्यकर्ताओं के सुख दुख में वो हमेशा साथ रहते हैं.  कहा कि उन्होंने दो वर्ष के दरम्यान 170 गांव में विधायक कोटा की राशि से कार्यकर्ताओं के माध्यम से विकास के कार्य कराए हैं.उन्होंने कहा कि प्रखंड कमेटी पंचायत कमेटियों को सक्रिय रखें. पंचायत में जो भी विकास के कार्य हो रहे हैं उनपर नज़र रखें. अगर कहीं गड़बड़ी होती है तो सीधे उन्हें सूचना दें.कार्रवाई की जाएगी.

 विधायक ने कहा कि ग्रामीण सड़कों की दशा सुधारने की दिशा में काम हो रहा है. इसके अलावा हुसैनाबाद के कुर्मीपुर में राइस मिल की स्थापना, सिंचाई और पेयजल की कई योजनाओं के अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं. किए गए कार्यों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचने की जिम्मेदारी भी कार्यकर्ताओं की होती है.उपलब्धियों से जनता को अवगत कराएं.उन्होंने गांव स्तर पर संगठन को मजबूत करने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया. 

बैठक में एनसीपी के प्रदेश महासचिव विनय कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि अजित सिंह,युवा एनसीपी के प्रदेश सचिव चंदन सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मन्नान खान के अलावा तीनो प्रखंडों के कई नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे.