जमशेदपुर ( JAMSHEDPUR) - 15 जनवरी 2018को टेल्को थाना क्षेत्र के शमशेर अपार्टमेंट के रहनेवाले तपन दास की हत्या के मामले में आज जमशेदपुर कोर्ट में अहम फैसला आया. एडीजे 4 राजेन्द्र कुमार सिन्हा की अदालत ने तपन दास की पत्नी श्वेता दास उर्फ "बुलेट रानी" , उसके प्रेमी सुमित सिंह और प्रेमी के दोस्त सोनू लाल को तपन दास की हत्या का दोषी करार दिया. श्वेता दास की हजारीबाग जेल और सुमित सिंह की रांची जेल से वर्चुअल पेशी हुई.
सीसीटीवी में फ्रिज देखकर पुलिस को मिल गया था सबूत
15जनवरी 2018को टेल्को के शमशेर अपार्टमेंट में श्वेता दास ने अपने प्रेमी सुमित सिंह और उसके दोस्त सोनूलाल के साथ मिलकर पति तपन दास की घर पर ही हत्या कर दी थी. शव को फ्रिज में रखकर एमजीएम के बड़ाबांकी लाकर झाड़ियों में शव को फेंक दिया गया था. इस काम में सोनू लाल की मदद ली गई थी. शव तीन दिन बाद मिला था. घटना के दूसरे दिन श्वेता दास ने टेल्को थाने में तपन की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी. पुलिस को कुछ भी क्लू नहीं मिल रहा था. इसी बीच अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज जांचने पर उसमें एक फ्रिज उतारकर लोग जाते दिखे. यहीं से पुलिस को बड़ी जानकारी मिल गई जिसके बाद पूछताछ में श्वेता दास टूट गई और अपना अपराध कबूल कर लिया.
बुलेट रानी के नाम से मशहूर थी श्वेता, हथियारों के साथ फोटो सोशल मीडिया में डालती थी
श्वेता दास "बुलेट रानी" के नाम से मशहूर थी. बुलेट चलाना उसका शौक था. साथ ही हथियारों के साथ अपनी फोटो भी सोशल मीडिया में डालती थी. इस घटना में सूचक श्वेता दास पर ही हत्या का आरोप लगा. 18 जनवरी 2018 को हत्या हुई. जिसके तीन दिन बाद एमजीएम थाना क्षेत्र से शव की बरामदगी हुई थी. घटना के अगले दिन श्वेता ने टेल्को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज़ कराई थी. तब किसी को उस पर शक नहीं हुआ. लेकिन सीसीटीवी में फ्रिज देखकर पुलिस को श्वेता पर शक हो गया और तफ्तीश का कोण श्वेता पर आ गया.
इस मामले में एडीजे 4की अदालत 29 जनवरी को सज़ा सुनाएगी.
Recent Comments