रांची(RANCHI) चान्हों थाना पुलिस ने देशी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार अपराधी अपने साथियों के साथ मिल कर किसी लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था. लेकिन पुलिस को सूचना मिल गई और अपराधी को धर दबोचा गया. वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को सूचना मिली थी कि चान्हों थाना क्षेत्र के पकरियो गांव में अवैध हथियार के साथ एक युवक घूम रहा हैं. सूचना का सत्यापन के बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नौशाद आलम ने खलारी पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी किया गया. जिसमें पुलिस ने अपराधी मो. इमरोज को गिरफ्तार किया,तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा और 8 एमएम का एक कारतूस भी बरामद किया गया हैं.
ग्रामीण एससपी रांची नौशाद आलम ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में बताया कि अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर किसी लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे.पकरियो गांव में अपने साथियों का इंतजार कर रहा था. उन्होंने बताया कि पुलिस अन्य अपराधियों के गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं . जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
रिपोर्ट :समीर हुसैन ,रांची
Recent Comments