खूंटी(KHUNTI): ट्रक चालक से पैसा लूट कर भाग रहे दो अपराधी को अड़की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी की आड़ाघाटी में दो अपराधी ट्रक वालों से मोबाईल और पैसा लूट कर तमाड़ की ओर जा रहे हैं.  सूचना पा कर  पुलिस ने रांची - तमाड रोड पर पीछा करते हुए अपराधियों तक पहुंच गए. थाना प्रभारी ने बताया की मारंगपीड़ी मोड़, सिंदरी के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं.  अपराधियों ने अपना जुर्म भी  स्वीकार कर लिया हैं.  पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के 14680 रुपये ,छः मोबाईल फोन ,देशी कट्टा और एक स्कूटी बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध सायको थाना में मामला दर्ज कर  उन्हें  जेल भेज दिया गया हैं.  

रिपोर्ट :मुजफ्फर हुसैन, खूंटी