लोहरदगा (LOHARDAGA) - कोविड की वजह से लंबे समय से विद्यालयों से दूर रहने वाले बच्चों के लिए राज्य सरकार के द्वारा किए जा रहे फैसले का लोहरदगा में प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्वागत किया है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सुमन ने कहा कि इससे बेहतर और क्या बात हो सकती है कि अब विधालय में फिर से रौनक लौटेगी. उन्होंने पहली से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू होने की दिशा में राज्य सरकार की पहल की भी सराहना करते हुए कहा कि इस महामारी में बच्चों के भविष्य का भी ख्याल रखना ज़रुरी है. ऐसे में बच्चों के बीच कोरोना संक्रमण न फैले इस बात का भी ख्याल रखना होगा. हालांकि शिक्षक संघ ने कहा कि विद्यालय खुलता है तो यह विद्यार्थियों, शिक्षकों और परिजनों के लिए सबसे बेहतर कदम होगा.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा
Recent Comments