धनबाद (DHANBAD) – इन दिनों निरसा क्षेत्र में केबल लुटेरों का दुस्साहस काफी बढ़ गया है. इसका अंदाजा हाल में हुए एक घटना से लगाया जा सकता है. जहां गांव में जब ग्रामीणों ने केवल लूट का विरोध किया तो केबल लुटेरों ने ग्रामीणों को लक्ष्य कर उन पर दो बम फेंक दिया. गनीमत रही कि बम ग्रामीणों से कुछ दूरी पर जा गिरा. लेकिन वहीं बम फटने से बम के छींटे से खास निरसा शहरपूरा बस्ती निवासी गोपी बाउरी उर्फ टाइगर का पैर जख्मी हो गया. हालांकि ग्रामीणों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केबल लुटेरों को वहां कामयाबी नहीं मिली और केबल लुटेरे वहां से भागकर गोपीनाथपुर कोलियरी पहुंचे. वहां कार्यरत स्विच मैन को बंधक बनाकर लगभग स्विच से लेकर मोटर पंप तक गए लगभग 70 फीट केबल लिया. उसके बाद केबल लुटेरे गोपीनाथपुर कोलियरी के बिजलीघर और स्टोर रूम पर धावा बोलने जा रहे थे, लेकिन वहां छत पर मौजूद सुरक्षाकर्मी ने केबल लुटेरों को ललकारते हुए दो चक्र हवाई फायरिंग की. इसकी सूचना ईसीएल के एरिया सुरक्षा गश्ती दल को दी. गश्ती दल पहुंचने के बाद उसने भी केबल लुटेरों को ललकारा और लगभग 2 चक्कर फायरिंग की जिसके बाद केबल लुटेरे भाग खड़े हुए. यदि केबल लुटेरे गोपीनाथपुर कोलियरी बिजली घर और स्टोर रूम पहुंच जाते तो स्टोर रूम के साथ बिजली घर से लाखों रुपए का केबल की लूट हो सकती थी.
यह है मामला
शनिवार देर रात लगभग 12:30 बजे केबल लुटेरों के दल ने खास निरसा शहरपुरा बस्ती स्थित ईसीएल के बिजली घर पर धावा बोल दिया. केबल लुटेरों ने बिजली घर के दरवाजे में लगा ताला तोड़ते हुए बिजली घर में घुसने वाले थे तभी रात पाली ड्यूटी जाने के लिए निकले स्थानीय लोगों को इसकी भनक लग गई. उन लोगों ने हो-हल्ला किया तो आसपास के लोग बाहर निकले और केबल लुटेरों का विरोध किया. अपने को कमज़ोर पड़ता देख केबल लुटेरों ने ग्रामीणों को लक्ष्य कर दो बम फेंका. बम के छिंटे गोपी बाउरी के पैर में लगा जिसके कारण वह जख्मी हो गए. उसके बावजूद ग्रामीणों के तेवर कमजोर नहीं होता देख केबल लुटेरों ने भागने में ही अपनी भलाई समझी.
गोपीनाथपुर कोलियरी में कर्मी को बंधक बना लूट लिया केवल
सहरपुरा बस्ती में कामयाबी नहीं मिलने के बाद केबल लुटेरों के दल ने गोपीनाथपुर कोलियरी पर धावा बोला. वहां केबल लुटेरों ने पंप खलासी प्रमोद कुमार महतो को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया. दूसरे स्विच मैन राजकुमार चौहान और गांधी नायक को जब केवल लुटेरों ने पकड़ा तो उन्होंने झूठ बोला कि वे कोयला काटने आए हैं. केबल लुटेरों ने उन दोनों को छोड़ दिया. इस दौरान केबल लुटेरों ने स्विच से लेकर मोटर पंप तक लगे केबल को काट लिया. इसी बीच मौका पाकर गांधी नायक भागते हुए कोलियरी कार्यालय पहुंच कर सुरक्षाकर्मी को मामले की जानकारी दी. कार्यालय पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने तत्काल इसकी सूचना एरिया गश्ती दल को दी. तब तक केबल लुटेरों का दल कोलियरी कार्यालय परिसर स्थित बिजलीघर और स्टोर रूम के पास पहुंचने का प्रयास करने लगे. कोलियरी कार्यालय परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मी ने केबल लुटेरों को भगाने के लिए दो चक्र फायरिंग किया. इसी बीच गश्ती दल पहुंचा और उसने भी केबल चोरों को ललकारते हुए दो चक्र फायरिंग की उसके बाद केवल लुटेरे भागने में सफल रहे. बंधक बने कर्मी ने बताया कि केबल लुटेरों की संख्या 40 से 50 के बीच थी. सभी हरवे हथियार से लैस थे. सभी ने अपने चेहरे को ढक रखा था. वे लोग खोरठा मिश्रित बांग्ला बोल रहे थे. लगातार हो रहे केबल चोरी और लूट की घटनाओं से कोल कर्मियों में दहशत व्याप्त है. श्रमिक रात्रि पाली ड्यूटी करने से कतरा रहे हैं. वहीं आए दिन केबल लूट की घटनाओं से कोलियरी का उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है.
रिपोर्ट : विनोद सिंह, धनबाद (निरसा)
Recent Comments