धनबाद(DHANBAD) धनबाद व बोकारो समेत कुछ जिलों में जिलास्तरीय नियुक्तियों में भोजपुरी और मगही ,अंगिका भाषा को शामिल करने के विरोध में जारी भाषाई आंदोलन हिंसक होने लगा है. रविवार को आंदोलनकारियों ने धनबाद और बोकारो में मानव श्रृंखला बनाई. इस दाैरान बोकारो में कोडरमा के पूर्व सांसद और झारखंड प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र राय पर हमला हुआ, राय, रांची से धनबाद आ रहे थे. चास थाना क्षेत्र में उनपर आंदोलनकारियों ने हमला बोल दिया. इसमें वो बाल बाल बचें. उनके वाहन में तोड़फोड़ की और चालक की पिटाई की, राय ने भागकर जान बचाई. कोपभाजन के शिकार राय ने चास मुफस्सिल थाना में शिकायत दर्ज कराई है. वे धनबाद के राजगंज में भाजपा किसान मोर्चा के कार्यक्रम में भाग लेने वाले थे. मानव श्रृंखला बोकारो नागेन मोड़ से शुरू होकर धनबाद जिले के महुदा तेलमच्चो के अंतिम सीमा तक बनाई गई थी , इस आंदोलन को आजसू ने भी समर्थन दिया है.
पूर्व सांसद ने कहा- नियंत्रण में नहीं है सरकार की व्यवस्था
हमले का शिकार हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद डॉ रवींद्र राय ने बताया कि जहां तक मुझे जानकारी थी कि मानव श्रृंखला बनाया जा रहा है ,भाषाई आंदोलन संबंधी किसी भी प्रकार की सूचना उन्हें नहीं थी. अचानक से जब वह रांची से बोकारो पहुंचे तो आईटीआई मोड़ के आगे कई स्थानों पर भीड़ ने उन्हें रोका. वे उतरकर भीड़ से मिले और उनकी बातों को सुना. इसी क्रम में तेलमच्चो पुल से पर पहले इकट्ठे कुछ लोगों ने आक्रामक होकर गाड़ी को रोका तो वे उतर गए, धीरे-धीरे धकेलते हुए उन लोगों ने उन्हें भीड़ में पहुंचा दिया. यहां उनके साथ बदसलूकी व गाली-गलौज की जाने लगी. इस बीच कुछ लोगों ने उन्हें पहचान लिया और किसी प्रकार उन्हें गाड़ी में बिठा कर जाने को कहा , हालांकि कई किलोमीटर तक हमलावर उनकी गाड़ी का पीछा करते रहे, मजबूरी में चास मुफस्सिल थाने में उन्हें अपनी गाड़ी को लगाना पड़ा . पूर्व सांसद ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चौपट है.
रिपोर्ट :अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड ,धनबाद
Recent Comments