रांची (RANCHI)राज्य सरकार कोरोना संक्रमण के कम होते फैलाव को देखते हुए कुछ पाबंदियों को कम कर सकती है.सोमवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं.राज्य में स्कूल और कॉलेज खोलने की भी सरकार निर्णय ले सकती है.मिनी LOCKDOWN में कई छूटें दी जा सकती है.राज्य सरकार सिनेमा घर और रेस्टुरेंट को भी और भी छूटें दे सकती है.बैठक में समीक्षा करने के बाद सरकार महत्वपूर्ण निर्णय ले सकती है.
रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 97. 24 प्रतिशत
गौरतलब हो की राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए 4 जनवरी से 15 जनवरी तक मिनी LOCKDOWN के साथ कई पाबंदियां लगायी गयी थी.राज्य में 13 जनवरी से 26 जनवरी तक 110 संक्रमितों की मृत्यु हो गयी है.संक्रमितों में भी भरी इज़ाफ़ा हो रहा था.पर इनदिनों संक्रमितों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है.रिकवरी रेट बढ़कर 97.24 प्रतिशत हो गयी है जामताड़ा, पाकुड़, और खूंटी जिलों में रविवार को शून्य संक्रमित मिले हैं.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments