रांची(RANCHI): झारखंड के जाने माने कांग्रेस के दिग्गज नेता सुखदेव भगत और प्रदीप बालमुचू की घर वापसी हो गई है. झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे की उपस्थिति में सोमवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में  दोनों नेताओ को फिर से कांग्रेस  की सदस्यता गर्म जोशी के साथ दिलाई गयी.इस मौके पर कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि झारखंड कांग्रेस में दोनों नेताओं की वापसी से पार्टी को बड़ी मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि सुखदेव भगत और प्रदीप बालमुचू कांग्रेस के पुराने सिपाही हैं. कुछ दिनों के लिए राह से भटक गए थे. लेकिन फिर से कांग्रेस में वापसी से झारखंड में संगठन को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार है जिससे हमारे मेनोफेस्टो में किये वादे सरकार पूरा नहीं कर रही है. इसे सभी झारखंड  प्रदेश कांग्रेस के नेता मुख्यमंत्री के पास मजबूती के साथ अपनी बातों को रखेंगे. 

आखरी सांस तक रहेंगे कांग्रेस में 

सुखदेव भगत ने कहा कि गलती सभी से होती है,उसे सुधारने का मौका हमें पार्टी ने दिया है,उसके लिए आभारी हूं.  मेरे डीएनए में कांग्रेस है, मैं कहीं भी रहा मेरे रग रग में कांग्रेस रहा है.उन्होंने कहा कि मुझे कांग्रेस जो काम देगी उसे मैं पूरी निष्टा के साथ करूंगा.  उन्होंने कहा कि आज देश में गोडसे के विचारधारा के लोग धर्म जाति के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. उसके खिलाफ कांग्रेस गांधीवादी तरीके से लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने कहा कि गांधीवादी विचारधारा की पार्टी को दुबारा जॉइन कर मैं खुद को भाग्यशाली मान रहा हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब आखरी सांस तक कांग्रेस में ही रहेंगे.प्रदीप बालमुचू ने कांग्रेस में फिर से वापस आने पर कहा कि भटकने के कारण कुछ दिन घर से बाहर चला गया था,जिसका पछतावा हो रहा था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस छोड़ कर जाने के बाद ऐसा लग रहा था जैसे घर छोड़ कर चले गए. उन्होंने कहा कि आज फिर से घर में वापसी हुई है इसके लिए शीर्ष नेता और प्रदेश के नताओं का शुक्र गुजार हूं. उन्होंने कहा  ऐसी पार्टी है जो सभी को साथ लेकर चलती है. उन्होंने कहा कि अब कहीं जाने वाले नहीं है. अपनी पार्टी को मजबूत करने पर काम करेंगे.

हुए थे भाजपा में शामिल 

पिछले विधानसभा चुनाव में दोनों ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दिया था.  जिसके बाद सुखदेव भगत भाजपा में शामिल हो गए थे. वहीं, प्रदीप बलमुचू ने आजसू का दामन थामा था. दोनों के कांग्रेस दल बदलने के बाद दोनों को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. सुखदेव भगत लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हारे थे.  वहीं प्रदीप बलमुचू को घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. इस मौके पर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के अलावा सह प्रभारी उमंग सिंहार, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ,मंत्री रामेश्वर उरांव,आलमगीर आलम,बादल पत्रलेख, कांग्रेस नेता डॉ. अजय कुमार ,सत्यनारायण सिंह ,डॉ. एम तौसीफ,इमरान सिद्दीकी ,बिट्टू पाठक के अलावा कई नेता और कार्यकर्ता उपस्तिथ थे.  

रिपोर्ट :समीर हुसैन, रांची