पलामू(PALAMU): मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदगंज- जपला मुख्य पथ में भोला मोड़ के पास सोमवार को सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक महिला और एक युवक घयाल है. मृतक सोनू शर्मा घायल नरेश शर्मा और जमुना देवी गढ़वा जिलान्तर्गत कांडी थाना क्षेत्र के सरकोनी गांव के निवासी हैं.  घटना स्थल पर थाना प्रभारी मनोज कुमार, एसआई अजय कुमार केरकेट्टा सहित पुलिस बल पहुँचकर घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया है.बाइक सवार सरकोनी से मोहम्मदगंज आढ़े थे. भोला मोड़ के पास आगे जा रही रॉड लोड पिकअप में धक्का मार दिया.जिससे बाइक चालाक की मौत घटना स्थल पर हो गयी. पिकअप वाहन मौके से भागने में सफल रहा.