रांची(RANCHI): आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है 1 फरवरी से राज्य के 17 जिलों में कक्षा 1 से सभी हायर एजुकेशन तक के स्कूल कॉलेज कोचिंग संस्थान खुलेंगे वहीं राज्य के 7 जिले रांची धनबाद चतरा सराइकेला सिमडेगा और पूर्वी सिंहभूम में कक्षा 9वी से हायर एजुकेशन तक के सभी शैक्षणिक संस्थान खुलेंगे स्पोर्ट्स की सारी गतिविधियां होंगी जिम भी खुलेंगे स्पोर्ट्स कंपलेक्स में दर्शक दीर्घा में दर्शक को अभी अनुमति नहीं दी गई है शादी ब्याह के समारोह में 100 लोगों को बढ़ाकर 200 लोगों की संख्या कर दी गई है साथ ही अगले आदेश आने तक इन जिलों में करुणा का समीक्षा होने के बाद ही उसने सरकार ले सकती है दुकानों को खोलने का समय पुराना वही जो 8:00 बजे तक था वही रहेगा जैसे-जैसे कैसे कम होंगे सरकार दिलाया देंगी जैसे अगर बढ़ते हैं तो पाबंदियां भी करेंगी.

रिपोर्ट :रंजना कुमारी ,रांची