चाईबासा (CHAIBASA) - गुवा रेलवे स्टेशन से गुवा रेलवे साइडिंग से एक किलोमीटर, बड़ाजामदा रेलवे साइडिंग की 500 मीटर कच्ची सड़क वर्षों से क्षतिग्रस्त होकर काफी जर्जर अवस्था में है. जिसके कारण माइनिंग एरिया ट्रक ओनर एसोसिएशन के तहत चलने वाले सभी मालवाहक गाड़ियों के मालिकों को ट्रक की क्षति का नुकसान उठाना पड़ रहा है. साथ ही गाड़ियों की दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. इसी को लेकर माइनिंग एरिया ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार चौरसिया और गाड़ी मालिक में काफी आक्रोश है. इस जर्जर सड़क की मरम्मत और भाड़ा वृद्धि को लेकर कई बार एसोसिएशन के तत्वाधान में गाड़ी मालिकों ने लंबे समय तक अनिश्चितकालीन हड़ताल किया था. इसे लेकर टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स कंपनी ने लिखित आश्वासन पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में जर्जर सड़क की मरम्मत और भाड़े वृद्धि मैं बढ़ोतरी को लेकर दिया गया था.
स्टील कंपनी के सीजीएम को चेतावनी
साथ ही खदान खनन से प्रभावित पीड़ित नोवामुंडी क्षेत्रवासी की तरह बड़ाजामदा क्षेत्रवासियों को भी टाटा स्टील हॉस्पिटल नोवामुंडी में चिकित्सा सुविधा सेवा देने के साथ स्थानीय गाड़ी मालिकों कि गाड़ियों को संचालन में पहले प्राथमिकता का आश्वासन मिला था. परंतु 4 माह बीत जाने के बावजूद अभी तक कोई भी मांग पूरी नहीं किए जाने को लेकर माइनिंग एरिया ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार चौरसिया और गाड़ी मालिकों ने टाटा स्टील कंपनी के सीजीएम अतुल भटनागर को लिखित मांगपत्र सौंपकर चेतावनी दी है. बता दें कि लिखित मांगपत्र में कहा गया है कि अगर टाटा स्टील कंपनी चार दिनों के अंदर रेलवे साइडिंग की जर्जर सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं करता है तो 3 फरवरी से फिर से एक बार अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जाएगा. साथ ही कहा कि नोवामुंडी में टाटा स्टील लौह अयस्क खदान का संचालन खनन से प्रभावित नोवामुंडी क्षेत्रवासियों को टाटा स्टील हॉस्पिटल में पूरी चिकित्सा सुविधा दी जा रही है. जैसे डॉक्टर से मरीजों की जांच के लिए 15 रुपए फीस लिया जाता है. वहीं हॉस्पिटल में मरीजों की भर्ती होने पर 500/- रुपए फीस लेकर चिकित्सा सुविधा के साथ अन्य सुविधा भी दी जाती है.
स्वास्थ्या सुविधा की मांग
बड़ाजामदा क्षेत्र में भी टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स कंपनी लिमिटेड लौह अयस्क खदान के संचालन से खनन ट्रांसपोर्टिंग, रैक लोडिंग से प्रभावित पीड़ित बड़ाजामदा वासी निवास करते हैं. परंतु बड़ाजामदा क्षेत्रवासियों से नोवामुंडी टाटा स्टील हॉस्पिटल में मरीजों से जांच फीस 100/- रुपए तथा अस्पताल में भर्ती होने पर 2500/- रुपए लेती है. साथ ही बड़ाजामदा क्षेत्र में दुर्घटना में घायल व्यक्तियों से आपातकालीन चिकित्सा के लिए अस्पताल में चिकित्सा शुरू करने से पूर्व पैसा जमा करने के लिए कहा जाता है. जिस तरह नोवामुंडी क्षेत्र के लोगों के लिए अस्पताल में फीस कम है वैसे ही सुविधा बड़ाजामदा क्षेत्रवासियों को मिलनी चाहिए. इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार चौरसिया ने कहा कि किरीबुरू पुलिस अवर निरीक्षक वीरेंद्र एक्का, टाटा स्टील कंपनी के प्रतिनिधि,गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव के साथ चार घंटा वार्ता के बाद सड़क की मरम्मति को लेकर लिखित आश्वासन दिया गया, उसके बावजूद टाटा स्टील कंपनी के द्वारा सड़कों की मरम्मत नहीं किए जाने पर कंपनी के प्रति गाड़ी मालिकों का विश्वास उठता जा रहा है.
अनिश्चितकालीन चक्का जाम
अब माइनिंग एरिया ट्रक ओनर एसोसिएशन और गाड़ी मालिक अनिश्चितकालीन चक्का जाम के लिए प्रबंधन से लिखित आश्वासन पर विश्वास ना करते हुए उनकी बातों को नहीं माना जाएगा और आंदोलन को तभी समाप्त किया जाएगा जब तक कि जर्जर सड़कों की मरम्मत पूरी तरह नहीं की जाती है. बता दें कि टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स कंपनी घाटकुरी खदान से प्रतिदिन टाटा स्टील गम्हरिया प्लांट 5500 टन लौह अयस्क ले जाती है. जिसका बाजार मूल्य 5 करोड़ 50 लाख रुपए है. जो की प्रति माह 150 करोड़ से भी अधिक मूल्य की लौह अयस्क ले जाती है. उक्त कच्ची सड़क की मरम्मत कार्य लगभग 2 लाख रुपए में हो जाएगी. इसके बावजूद कंपनी द्वारा मरम्मत की कार्य नहीं किया जाना दुर्भाग्य की बात है. इस बाबत एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि इस बार अनिश्चितकालीन चक्का जाम तब तक करेगी जब तक की गोवा रेलवे साइडिंग और बड़ाजामदा रेलवे साइडिंग की जर्जर सड़क मरम्मत पूरी नहीं की जाती और भाड़ा वृद्धि 230 प्रति टन नहीं की जाती आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान टाटा स्टील कंपनी को ज्ञापन सौंपने में मौके पर बड़ाजामदा माइनिंग एरिया ट्रक ओनर एसोसिएशन के महासचिव उमाशंकर निषाद, रूपा खान, मनोज कुमार साहू, रामानुज सिंह, मदन प्रसाद गुप्ता उपस्थित थे.
रिपोर्ट : संदीप गुप्ता, चाईबासा (गुवा)
Recent Comments